India

Apr 17 2023, 12:54

इसी माह की 26 तारीख को दिल्ली एमसीडी के मेयर का चुनाव, आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा की, आप नेता संजय सिंह ने दी जानकारी

अप्रैल की 26 तारीख को दिल्ली एमसीडी के मेयर का चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी ने अपने मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा कर दी है। मेयर पद के लिए 'आप' ने एक बार फिर शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने जानकारी साझा करते हए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक ने शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल के नाम की घोषणा की गई है।

दिल्ली नगर नगर निगम में मेयर चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए प्रत्याशी कौन होगा, यह सवाल उठ रहा था। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही इस सवाल पर विराम लगा दिया है। मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल एक बार फिर मैदान में होंगे। इससे पहले हुए चुनावों में दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।

आज ही करेंगे नामांकन

एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल को चुनावों की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आज ही दोनों प्रत्याशी नामांकन भी दाखिल करेंगे। बता दें कि मेयर पद के लिए हुए पहले के चुनाव में पटेल नगर से 'आप' की पार्षद शैली ओबरॉय ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया था, वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में मटियामहल विधानसभा सीट की वार्ड नं-76 पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के कमल बंगड़ी को हराया था।

मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आप की शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले थे जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे। डिप्टी मेयर के लिए हुए चुनाव में आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के कमल बांगड़ी को 116 वोट मिले थे।

पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी जीती थी। इन चुनावों में 'आप' को 134 सीटों पर जबकि भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। नियम के अनुसार, एमसीडी की पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो जाना चाहिए लेकिन पिछले एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने में 84 दिन का समय लग गया था। 84 दिनों के संपन्न हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद पर कब्जा किया था

India

Apr 17 2023, 12:52

शराब घोटाले में पूछताछ के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर दिखी मुस्कान, सीबीआई की तारीफ भी की, पढ़िए, क्या हैं इसके मायने

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से रविवार को शराब घोटाले में पूछताछ हुई। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने अपने मुख्यालय में उनसे 9 घंटे से अधिक समय तक सवालों के जवाब मांगे। सुबह जांच एजेंसी के दफ्तर में जाने से पहले गिरफ्तारी की आशंका जाहिर कर चुके केजरीवाल रात को जब निकले तो चेहरे पर मुस्कान थी। बॉडी लैंग्वेज भी पॉजिटिव था और उन्होंने सीबीआई की तारीफ भी की। अब पूछा जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों पर आक्रामक रहे केजरीवाल ने पूछताछ के बाद नरम रुख क्यों दिखाया, क्यों उन्होंने सीबीआई के अफसरों को धन्यवाद किया?

 केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर से निकलकर यह कहा

सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर मीडिया के सामने आकर बताया कि जांच एजेंसी ने उनसे 9 घंटे से ज्यादा सवाल जवाब किए। इस दौरान उनसे आबकारी नीति मामले 56 सवाल पूछे गए और उन्होंने सभी के जवाब दिए। केजरीवाल ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि आबकारी नीति का पूरा मामला फर्जी है। उनके पास कोई सबूत नहीं है कि आम आदमी पार्टी गलत है। यह गंदी राजनीति का नतीजा है।' सीबीआई अधिकारियों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने मुझसे दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण तरीके से सवाल पूछे। मैंने उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया।' केजरीवाल ने कहा कि नीति के निर्माण से अब तक के सभी सवाल उनसे पूछे गए।

मुस्कान के साथ निकले, सीबीआई की तारीफ

दिनभर की पूछताछ के बाद जब केजरीवाल जब सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया के कैमरों ने उनका पीछा किया। केजरीवाल वहां कुछ बोले तो नहीं लेकिन मुस्कुराते हुए बहुत कुछ कह गए। बाद में अपने आवास पर मीडिया के सामने भी वह काफी 'कूल' दिखे। केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना तो जरूर साधा लेकिन सीबीआई के अफसरों को अच्छे व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पूछताछ के माहौल को भी अच्छा बताया। केजरीवाल की ओर से जांच एजेंसी का तारीफ करना इसलिए कुछ अचरज भरा रहा क्योंकि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया है कि आरोपियों को प्रताड़ित करके और मारपीट करके झूठा बयान लिया जा रहा है। इससे पहले सिसोदिया की जब सीबीआई से पूछताछ हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वहां उन्हें भाजपा जॉइन कर लेने को कहा गया। हालांकि, केजरीवाल ने इस तरह का कोई आरोप नहीं लगाया, बल्कि सीबीआई की तारीफ की।

राजनीतिक जानकार इसे केजरीवाल की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल ने मुस्कान और सीबीआई की तारीफ के जरिए ना सिर्फ जनता को बल्कि अपने काडर और विपक्ष को भी संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने जताने की कोशिश की कि 'सबकुछ ठीक ठाक' है। वह पूछताछ से असहज नहीं है। वह पूछताछ को भाजपा की ओर से परेशान करने की कोशिश बता रहे हैं। कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।

India

Apr 17 2023, 12:46

उत्‍तराखंड के 14 गांवों में बाघ का आतंक, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, स्‍कूल और आंगनबाड़ी भी बंद, दो बुजुर्गों को बाघ ने बनाया निवाला


उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत बाघ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं स्‍कूल और आंगनबाडि़यों को भी दो दिन 17 और 18 अप्रैल के लिए बंद रखा गया है। रविवार देर रात इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आदेश जारी किए हैं। क्षेत्र में पिछले चार दिनों में बाघ ने दो बुजुर्ग व्यक्तियों को निवाला बना दिया है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में ग्रामीणों को शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक घर से बाहर न निकलने के आदेश दिए गए हैं। जिन गांवों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें ग्राम डल्ला मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाड़ियों, जूई, द्वारी, कांडा, कोटडी के साथ ही नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम ख्यूंणाई तल्ली, ख्यूंणाई मल्ली, ख्यूंणाई बिचली उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमडी तल्ली घोड़ाकंद सहित कई अन्य गांव शामिल हैं।

जारी आदेश में उप जिलाधिकारी लैंसडाउन को बाघ प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे परिवार व घरों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं जो बाघ के हमले के दृष्टिगत सबसे अधिक संवेदनशील हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ प्रभावित गांव में मवेशियों के लिए चारा पत्ती की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

India

Apr 17 2023, 12:30

आज से शुरू हो रहे अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन, जानें बुकिंग की डिटेल्स

#amarnathyatraregistrationstartfrom_today

अमरनाथ यात्रा इस बार 1 जुलाई से शुरू होगी और 62 दिनों तक बाबा बर्फानी का दरबार शिव भक्तों से भरा रहेगा।बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिएआज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 

अमरनाथ यात्रा 2023 रजिस्ट्रेशन

13 से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति अमरनाथ यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छह हफ्ते या उससे ज्यादा दिनों की गर्भावती महिला को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक एसएएसबी के मोबाइल ऐप श्री अमरनाथजी यात्रा पर भी उपलब्ध है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

देशभर में 542 बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर में 542 बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।अगर आप भारत के नागरिक है तो अमरनाथ यात्रा के लिए आपको एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से 120 रुपए प्रति यात्री देने होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फीस 220 रुपए प्रति यात्री है। वहीं आप अगर एनआरआई के कैटेगरी में आते हैं तो आपको पीएमबी के माध्यम से 1520 रुपए प्रति यात्री शुल्क देना होगा।

कहां करें रजिस्ट्रेशन?

देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, जम्मू और कश्मीर बैंक और यस बैंक की नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से एडवांस पंजीकरण करा सकते हैं। बैंक शाखाओं की सूची श्री अमरनाथजी यात्रा श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर उपलब्ध है।

यात्रा शुरू करने से पहले आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य

यात्रा 2023 शुरू करने से पहले सभी पंजीकृत यात्रियों के लिए जम्मू कश्मीर संभाग में स्थित किसी भी केंद्र से आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है। आरएफआईडी कार्ड कलेक्शन की सुविधा के लिए अपना आधार अपने साथ में रखें। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। यात्रा के दौरान हर समय अपने गले में आरएफआईडी टैग पहनकर रखें।

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर भी है उपलब्ध

अगर आप अमरनाथ यात्रा के संबंध में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर- 18001807198 और 18001807199 पर कॉल करके पूरी जानकारी विस्तार से पता कर सतते हैं।अगर आप ग्रुप के साथ रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो 5 से 50 से कम व्यक्तियों वाले ग्रुप का मुख्य व्यक्ति सभी सदस्यों का आवश्यक दस्तावेज एसएएसबी को डाक के माध्यम से भेजकर ग्रुप पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता है। आप सभी जानकारी वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

India

Apr 17 2023, 11:33

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए केस, 27 मरीजों ने तोड़ा दम, सक्रिय मामले 60,000 के पार

#coronavirusin_india

देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों को डरा दिया है। बीते चार दिनों से लगातार 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं।हालांकि, आज कोरोना के रोजाना मिलने वाले केस कम हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 111 नए मामले मिले हैं।वहीं, एक दिन में 27 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है. यह कुल दर्ज मामलों का 0.13 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.4 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी पर है। आईआईटी कानपुर के एक प्रोफसर कह चुके हैं कि अगर यही आलम रहा तो आने वाले सप्ताह में संक्रमण के रोजाना 50-60 हजार मामले सामने आ सकते हैं।

रविवार-सोमवार के बीच सबसे ज्यादा छह मौतें गुजरात में हुईं। वहीं, उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली-राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो; बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से जान गई। मृतकों की संख्या में केरल की तरफ से भी तीन मौतों का इजाफा किया गया है। 

अगर आंकड़ों को देखें तो देश में बीते पांच दिनों में कोरोना के 49943 नए मामले सामने आए हैं, तो इन पांच दिनों में 100 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

पांच दिन में कैसे बढ़े कोरोना मामले

तारीख कोरोना केस मौतें

12 अप्रैल 7830 11

13 अप्रैल 10158 15

14 अप्रैल 11,109 24

15 अप्रैल 10,753 27

16 अप्रैल 10093 23

India

Apr 17 2023, 10:44

कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने थामा “हाथ”,टिकट ना मिलने से थे नाराज

#exkarnatakacmjagadishshettarjoinscongress

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के पूर्व सीएम एवं लिंगायत समुदाय के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।शेट्टार ने एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ी थी। चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। 

पार्टी का वरिष्ठ नेता होने के नाते टिकट ना मिलने से हैरान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदीश शेट्टार ने कहा कि 'मैंने कल भाजपा से इस्तीफा दिया था और आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। भाजपा ने मुझे हर पद दिया और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया। शेट्टार ने कहा कि 'पार्टी का वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे लगा कि मुझे टिकट मिलेगा लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं हैरान रह गया। मुझसे इस बारे में किसी ने बात नहीं की और ना ही मुझे समझाने की कोशिश की। यहां तक कि मुझे तसल्ली भी नहीं दी गई कि मुझे क्या पद दिया जाएगा।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया लिंगायत समुदाय को सम्मान नहीं देने का आरोप

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि बीजेपी ने कर्नाटक में लिंगायत समुदाय को डीप फ्रीजर में डाला है। वह इस कम्युनिटी को सम्मान नहीं दे रही है, जिसमें बीजेपी के पूर्व सीएम येदियुरप्पा जी भी शामिल हैं। पार्टी ने उनको भी दरकिनार कर दिया, जिसके बाद अब उन्हें शोभा करांडे जी के नीचे काम करना पड़ रहा है।

बता दें कि जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय से आने वाले प्रमुख नेताओं में से एक हैं। ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

India

Apr 17 2023, 10:11

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में 11 लोगों की मौत, गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम में दिखी ऐसी अव्यवस्था, तपती धूप में खड़े रहे लोग का निकला दम

#heatstrokemanydieduetoheatatmaharashtrabhushanawardceremony

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं।दरअसल, नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन खुले मैदान में किया गया था। इस दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी की चपेट में आने से 11 लोगों ने दम तोड़ दिया।बता दें कि इस कार्यक्रम में खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। ऐसे में समारोह के आयोजन में बरती गई लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था खुले थी

नवी मुंबई के खारघर में महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश और कर्नाटक से भी लोग आए थे। काफी संख्या में गुजरात से भी लोग पहुंचे थे।लोगों का कहना था कि इतना बड़ा कार्यक्रम था, लेकिन बैठने की जगह कम पड़ गई।बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान लोग तेज धूप के नीचे खड़े रहे। बैठने की व्यवस्था खुले में की गई थी। किसी शेड का इंतजाम नहीं किया गया था। इसके बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोग तो मौके पर ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगों में डिहाड्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो पैदा हो गई। बीमार लोगों के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई।

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इधर उद्धव ठाकरे, अजित पवार और आदित्य ठाकरे ने एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की। तीनों नेताओं ने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अजित पवार और उद्धव ठाकरे ने लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सत्ताधारियों की कड़ी आलोचना की है।पीड़ित लोगों से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम लोगों से मिले हैं, 4-5 लोगों से बातचीत की, उनमें से दो की हालत गंभीर है। कार्यक्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई थी। आखिर इस घटना की जांच कौन करेगा?

वहीं, अजीत पवार ने कहा कि हमने देखा कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर है। पवार ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर घटना है, इसकी जांच होनी चाहिए।

सीएम शिंदे ने किया मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान

अस्पताल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीमार लोगों से मुलाकात की है और उनको हर मदद का भरोसा दिया है।शिंदे ने हर मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है।शिंदे ने कहा है कि बीमार लोगों का फ्री में इलाज किया जाएगा। साथ ही कहा है कि जिन लोगों की स्थिति गंभीर है, अगर उन्हे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराना पड़े, तो उन्हें कराया जाएगा।

India

Apr 16 2023, 20:53

माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ मिट्टी में मिल गए, इस कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

डेस्क: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अब से कुछ देर पहले मिट्टी में मिल गए। दोनों भाइयों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया। 4 दशक पहले प्रयागराज के जिस चकिया से अतीक ने अपनी दहशत की धाक जमानी शुरू की आज अतीक अहमद वहीं सुपुर्द-ए-खाक हो गया। अतीक की दहशत खत्म हो गई है। ये अलग बात है कि उसके खात्मे के तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन हकीकत ये है कि अतीक के आतंक से बहुत से लोगों को मुक्ति मिली है। जिस दहशत की दुनिया को बनाने में अतीक ने 44 साल का वक्त लिया वो सिर्फ 44 सेकेंड में खत्म हो गई।

दोनों बेटों ने पिता अतीक को किया सुपुर्द-ए-खाक

अतीक के दोनों नाबालिग बेटे एहजाम और अबान जनाजे में पहुंचे थे। वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में शामिल होने कब्रिस्तान पहुंची थी। अतीक और अशरफ को दफनाने की प्रक्रिया के दौरान लोगों की भीड़ वहां पर दिखाई दी। हालांकि अतीक के करीबी परिजनों और कुछ पड़ोसियों को ही जनाजे में शामिल होने की इजाजत मिली थी।

CM योगी ने सभी कार्यक्रम किए रद्द

बता दें कि अतीक और अशरफ की शूटआउट में हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनका पूरा ध्यान इस घटना के आलोक में राज्य की कानून-व्यवस्था को सुचारू रखने पर है। उन्होंने यूपी डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारियों को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं और हर 2 घंटे पर अपडेट देने के लिए कहा है। दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं और उनके आवासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 8 गोली लगने की पुष्टि

अतीक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि उसे 8 गोलियां लगी थीं। गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में शनिवार रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। इन आरोपियों को आज प्रयागराज की कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

India

Apr 16 2023, 18:41

अतीक-अशरफ मर्डर केस में योगी सरकार को 2 महीने में रिपोर्ट देगी 3 सदस्यों वाली न्यायिक जांच कमेटी

डेस्क: यूपी के प्रयागराज में शनिवार रात हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर के बाद पूरे राज्य में चर्चाओं का बाजार गरम है। इस बीच खबर मिली है कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या से संबंधित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी 2 महीने में यूपी सरकार को रिपोर्ट देगी। समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे। इस कमेटी में रिटायर्ड अधिकारी सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी भी शामिल हैं।

क्या हुआ था? 

शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। तभी नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने इस मामले में 3 हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। इनसे पूछताछ की जा रही है। लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले से है। इनमें से एक शूटर ने अतीक को बेहद करीब से गोली मारी जबकि बाकी दो शूटर ने अशरफ पर फायरिंग की। इस घटना के सामने आते ही इलाके में तनाव का माहौल हो गया, जिस वजह से भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

सीएम योगी ने क्या निर्देश दिए

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सीएम ने अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है और निर्देश दिए हैं कि यूपी में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। सीएम ने कहा है कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें और उन्होंने जनता से भी अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। जो लोग अफवाह फैलाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

India

Apr 16 2023, 16:35

दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई दफ्तर पहुंचे सीएम केजरीवाल, कहा-आखिर जीत सच की ही होगी

डेस्क: सीबीआई ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ऑफिस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है और कहा है कि सीबीआई ने मुझे आज बुलाया है और मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा। वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं। अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो निश्चित रूप से सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी।

अरविंद केजरीवाल भगवंत मान एक ही गाड़ी में CBI आफिस जाएंगे। साथ मे दिल्ली के सभी मंत्री, पंजाब विधानसभा के स्पीकर और दिल्ली के विधानसभा के स्पीकर, संजय सिंह, राघव चड्ढा, और एन डी तिवारी ये सभी लोग CBI आफिस तक केजरीवाल के साथ जाएंगे।सीबीआई मुख्यालय औऱ आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की गई है और हेडक्वार्टर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। इन जगहों पर पहचान पत्र के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

केजरीवाल ने क्या कहा-देखें वीडियो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप (भाजपा) कहते हैं कि मैं भ्रष्ट हूं। मैं आयकर विभाग में कमिश्नर था, चाहता तो करोड़ों कमा सकता था। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने लगाया बीजेपी पर आरोप

केजरीवाल को शुक्रवार को सीबीआई का समन मिला था, जिसके बाद उनकी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रच रही है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के कारण दबाव डाला जा रहा है।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल रविवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर उनके सभी सवालों के जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हमारे सभी सांसद शांतिपूर्ण तरीक़े से अरविंद केजरीवाल को अपनी शुभकामनाओं के साथ सीबीआई मुख्यालय छोड़कर आएंगे।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में आरोप साबित होने पर आप नेता मनीष सिसोदिया को पहले ही जेल भेजा गया है।